देहरादून: असम राइफल्स के महानिदेशालय शिलांग में सेवारत रहे नायब सुबेदार (क्लर्क) भरत सिंह असवाल की मृत्यु शिलांग में उपचार के दौरान हो गई। 24 जून को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर सुबह 7:25 बजे देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर महानिदेशालय से सुबेदार क्लर्क जी. के. विश्वकर्मा द्वारा लाया गया। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन की ओर से डोईवाला निवासी सदस्य सूबेदार सुंन्द्रियाल एवं अन्य सेवानिवृत्त सदस्य मौजूद रहे।
असम राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन के जिला सचिव अशोक नेगी ने बताया कि हवाई अड्डे पर दिवंगत नायब सुबेदार भरत सिंह असवाल को सेना की एक टुकड़ी ने शस्त्रों सहित गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। यहां से उनका पार्थिक शरीर रायपुर, रांझावाला, न्यू कालोनी स्थित आवास पर पहुंचा । पार्थिव शरीर के घर पंहुचते ही परिवार में कोहराम मच गया, करुण रुदन के गमगीन माहौल में सभी उपस्थित लोगों की आंखे भर आई। इस दौरान उनकी पत्नी तथा बिटिया यह देखकर बेहोश हो गए।
पंजाब रेजिमेंट के सैन्य अधिकारियों के नेतृत्व में सेना की टुकड़ी ने बिगुल शांन्ति ध्वनि एवं शस्त्रों के साथ सैन्य सम्मान प्रदान किया।हरिद्वार के मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में असम राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन जिला देहरादून से कमांडेंट मूर्ति सिंह सजवाण, सूबेदार मेजर पीएल आर्य, सुबेदार मेजर रमेश राम, जिला संगठन अध्यक्ष सुबेदार मेजर बलवंत सिंह रावत, सूबेदार गिंदो सिंह बिष्ट, जिला सचिव सुबेदार अशोक नेगी, सुबेदार रमेश सिंह, वारंट अफसर महिपाल सिंह रावत, , हवलदार विक्रम सिंह थापा आदि उपस्थित रहे।