Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़अन्यउत्तराखंड के विजय भट्ट व गुरमीत चंडोक को पद्मविभूषण डॉ. मुरली मनोहर...

उत्तराखंड के विजय भट्ट व गुरमीत चंडोक को पद्मविभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी विशिष्ट सेवा सम्मान

नई दिल्ली: रायसीना रोड पर मंगलवार का दिन भारतीय संस्कृति और विचारधारा के संरक्षण का संदेश देने वाला साबित हुआ। जब पद्मविभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पर्वतीय लोकविकास समिति, हिम उत्तरायणी पत्रिका और माधवं केशवं गौ सेवा प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई विशिष्ट व्यक्तियों को पद्मविभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश, वरिष्ठ स्तंभकार सुरेश गोयल, बौद्ध दर्शन के विद्वान राजेंद्र काचरू, उत्तराखंड से “अपनी धरोहर” संस्था के संस्थापक विजय भट्ट, और समाजसेवी सरदार गुरमीत सिंह चंडोक शामिल थे।

चारधाम दर्शन को 10 लाख श्रद्धालु कम आए क्योंकि आपदा 20 दिन ज्यादा रही

अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. जोशी ने हिमालय को “भारत का पिता” करार देते हुए नई पीढ़ी से आग्रह किया कि वे भारतमाता की जय के साथ-साथ हिमालय और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी लें। उन्होंने कहा, “विकास के साथ पर्यावरण की चिंता करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। अमृतोत्सव समारोह की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की। उन्होंने कहा, “डॉ. जोशी जी का जीवन प्रत्येक क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति के लिए प्रेरणा है। उनके विचारों से नई पीढ़ी को न केवल ज्ञान बल्कि संस्कृति और परंपरा का मार्गदर्शन भी मिलता है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, प्रो. जगमोहन सिंह राजपूत, प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, ब्रिटेन की लेखिका जय वर्मा, और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. स्वामीनाथ मिश्र सहित कई विद्वानों और समाजसेवियों ने डॉ. जोशी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

चारधाम यात्रा सस्ती हो गई, गाड़ी, होटलों का किराया 25% तक सस्ता हुआ

Join us WhatsApp  Facebook and 

RELATED ARTICLES

Most Popular