Saturday, January 18, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़अपराधरिश्वत लेता जेई और सिडकुल का बाबू दबोचा

रिश्वत लेता जेई और सिडकुल का बाबू दबोचा

रूद्रपुर: उत्तराखंड विजिलेंस Uttarakhand Vigilance ने ऊधमसिंहनगर जिले में एक बड़ी कार्रवाई की है। काशीपुर ब्लॉक के मनरेगा के संविदा जूनियर इंजीनियर को मनरेगा के कार्यों के एवज में दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं एनओसी के बदले रिश्वत मांग रहे सिडकुल के लेखाकार को भी गिरफ्तार किया गया है।

काशीपुर के शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें हुए कहा कि उसके द्वारा मनरेगा Corruption in MNREGA के तहत छह-सात कार्य किए गए हैं। जिन कार्यों के पैसें आंवटित करने की (एमबी) बनाने के एवज में काशीपुर ब्लॉक के जेई फहीन अहमद ने दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था। जिस पर अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जांच करते हुए प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया। ट्रैप टीम का गठन किया गया,। शुक्रवार को काशीपुर ब्लॉक के Junior Engineer फहीन अहमद पुत्र रईश अहमद निवासी बाजपुर थाना बाजपुर जिला उधमसिंह नगर को शिकायतकर्ता से दस हजाार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ब्लॉक कार्यालय काशीपुर में गिरफ्तार किया गया है।

विजिलेंस को शिकायत मिली कि सितारगंज के एल्डिको सिडकुल Sidcul Accountant Corruption में दो प्लाट के लिये आवेदन किया था। जिसका आंवटन होने एवं पूर्ण भुगतान करने के बाद भी रजिस्ट्री की एनओसी उपलब्ध कराने की मांग सिडकुल से की थी। परआरएम सिडकुल सितारगंज के कार्यालय में तैनात एकाउन्टेन्ट उमेश कुमार ने नौ हजार की रिश्वत मांगी। शिकायत पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने शुक्रवार को आरएम सिडकुल सितारगंज के लेखाकार उमेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश जोशी निवासी चांदमारी, थाना काठगोदान जनपद नैनीताल को नौ हजार की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular