Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़धर्मउपराष्ट्रपति गुरुवार को कैंची धाम आएंग, ट्रैफिक प्लान देखकर कुमाऊं की यात्रा...

उपराष्ट्रपति गुरुवार को कैंची धाम आएंग, ट्रैफिक प्लान देखकर कुमाऊं की यात्रा करें

नैनीताल: Vice President Jagdeep Dhankhar Kainchi Dham visit. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गुरुवार को बाबा नीब करौरी Baba Neeb Karori के प्रसिद्ध कैंची धाम Kainchi Dham में दर्शन को आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी होंगी। वह मंदिर में 20 मिनट तक रहेंगे और पूजा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी करेंगे। इस दौरान हल्द्वानी से गरमपानी के बीच ट्रैफिक पूरी तरह डायवर्ट रहेगा।

विराट कोहली और साइना नेहवाल पहुंचे कैंची धाम

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई

उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति कैंची मंदिर में सुबह 10.40 बजे आएंगे। मंदिर में उनका केवल 20 मिनट रूकने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे वह वापस लौट जाएंगे। एसडीएम कोश्याकुटौली बीसी पंत ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए कैंची मंदिर में सुबह से आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगी। बाजार को भी बंद रखा जाएगा। Vice President Jagdeep Dhankhar Kainchi Dham visit

केदारनाथ 4.50 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके, 1.50 लाख अगले दस दिन में आएंगे

कुमाऊं को जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

Vice President Jagdeep Dhankhar को दौरे को देखते हुए हल्द्वानी से कुमाऊं को जाने वाला पूरा ट्रैफिक गुरुवार सुबह से ही डायवर्ट रहेगा। हल्द्वानी से वाहन सीध कैंची नहीं जा पाएंगे। उन्हें ज्योलीकोट, भवाली से होते हुए रामगढ़ क्वारब की ओर भेजा जाएगा। रानीखेत व अल्मोड़ा से आने वाली गाड़ियां भी इसी रूट स आएंग। भवाली से गरमपानी के मध्य ट्रैफिक बंद रहेगा।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular