देहरादून।Uttarakhand landslide मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में आपदा और भूस्खलन का क्रम शुरू हो गया है। बुधवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में तेज बारिश हुई। जिससे जिससे बद्रीनाथ को जाने वाला हाईवे करीब 5 घंटे तक अलग-अलग जगह पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिवपुरी से ठीक पहले पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। chardham yatra rode close
उत्तराखंड में आपदा ला सकती हैं 14 ग्लेशियर झीलें
आदि कैलाश यात्रा बंद, चीन सीमा से संपर्क कटा
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के ऐलागाड में रोंगती पुल के पास अचानक से चट्टान दरक गई। जिससे चीन तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। इस सड़क को बंदे में दो से तीन दिन का समय लगने का अनुमान है। इस सड़क के टूटने से दारमा, व्यास व चौदास घाटी का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से भी टूट गया है। यह आदि कैलाश का यात्रा मार्ग भी है। adi kailash road close
अल्मोड़ा हाइवे भी बाधित
नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे और टनकपुर-पिथौरागढ़ हाइवे भी कई जगहों पर मालवा आने से बीच-बीच में बंद होता रहा।