नैनीताल: Uttarakhand municipal elections प्रदेश में छह माह के भीतर निकाय चुनाव करवा दिए जाएंगे। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को यह हलफनामा हाईकोर्ट के समक्ष दिया। हाईकोर्ट में पेश हुए शहरी विाकस सचिव नितिन भदौरिया ने कोर्ट को बताया कि 6 महीने के भीतर राज्य में नगर निकायों का चुनाव करा लिए जाएंगे। सरकार ने निकायों के चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरक्षण तय करने के लिए एक सदस्यीय न्यायिक कमीशन का गठन भी किया है। uttarakhand news
यह भी पढ़ें: लोकसभा में 75 फीसदी वोट भाजपा का लक्ष्य
याचिका में सुनवाई के बाद कोर्ट ने सचिव के बयान रिकॉर्ड करने के बाद दोनों याचिकाओं को लंबित रखते हुए मामले की सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तिथि नियत की है। सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खण्डपीठ में हुई।जसपुर निवासी मो. अनीश व अन्य ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर समय पर निकाय चुनाव करवाने की मांग की थी।Uttarakhand municipal elections