देहरादून: Uttarakhand forest fire. उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाएं फिर से बढ़ गई हैं। पिछले 24 घंटों में आग की छह घटनाएं दर्ज की गई हैं। मंगलवार को नई टिहरी के बुडोगी गांव के पास के जंगल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं हाइ्रवे किनारे तक पहुंच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि वन विभाग के कार्यालय तक पहुंच गई। धुंए के कारण टिहरी हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की मदद ली। फायर ब्रिगेड ने हाईवे किनारे की आग पर काबू पा लिया है, लेकिन अंदरूनी जंगलों में आग अब भी काबू से बाहर है। Fire season in Uttarakhand
केदारनाथ 4.50 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके, 1.50 लाख अगले दस दिन में आएंगे
एसडीएम संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आग को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस फायर सीजन में उत्तराखंड में अब तक 1150 आग की घटनाओं में 1600 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है phyoli.com। प्रशासन और वन विभाग की टीमें आग पर काबू पाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। Uttarakhand forest fire