Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़खेलउत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों को तैयार, पहली बार बीच कबड्डी, माउंटेन बाइकिंग भी...

उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों को तैयार, पहली बार बीच कबड्डी, माउंटेन बाइकिंग भी होगी

देहरादून: National games in Uttarakhand उत्तराखंड 28 जनवरी से 38 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा, जिसमें 10 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खेलों का आरंभ 26 जनवरी को हल्द्वानी में ट्रायएथलॉन से होगा, जबकि आधिकारिक शुभारंभ 28 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों होगा। ये राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए विशेष हैं।

Read: Binary black hole older than Earth found 5.2 light years away

चीन व नेपाल सीमा से लगते उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इस बार बॉक्सिंग का इवेंट रखा गया है। सबसे खास बात यह है कि समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर हाई आल्टीटयूट बॉक्सिंग रिंग में बॉक्सिंग होगी। इसलिए इस बार वहीं बॉक्सर पदक जीतने के दावेदार होंगे, जिसके फेफड़े अधिक मजबूत हों और जिसमें तकनीक के साथ बेहतर स्टैमिना होगा। क्योंकि इतनी अधिक ऊंचाई पर बॉक्सिंग जैसे अधिक ऊर्जा खपाने वाले खेल में शरीर को अधिक जोर लगाना पड़ता है। इसके अलावा बीच कबड्डी का भी आयोजन इस खेलों में होगा। खिलाड़ी गंगा नदी के किनारे रेतीले तटों पर इस खेल में हिस्सा लेंगे।

Read: Why Uttarakhand, Himachal, Kashmir Are Missing the winter Snowfall

शूटिंग इवेंट के लिए देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में देश की सबसे आधुनिक शूटिंग रेंज बनाई गई है। जहां 60 लेन बना गई हैं जिसमें निशाने भी डिजिटल रूप से होंगी। आयोजकों के अनुसार यह रेंज एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित की गई। यहां की सुविधाओं को इस तरह विकसित किया गया है कि यहां ओलंपिक स्तर के खिलाड़ियों की मेजबानी को तैयार है।

Read: In winters of the Himalayas, oak forests release more carbon

पहाड़ों में साइक्लिंग का रोमांच भी होगा
उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में पहली बार माउंटेन बाइकिंग को भी शामिल किया गया है। नैनीताल के निकट सातसात में इसके लिए ट्रैक तैयार किया जा रहा है। जहां देश भर से आने वाले खिलाड़ी पहाड़ों के ऊंचे नीचे व पथरीले ट्रैक पर पहली बार साइकिल चलाते नजर आएंगे। यह एक बेहद खतरनाम साहसिक खेल है जिसमें काफी खिलाड़ी चोटिल होते हैं। इस इवेंट में करीब 200 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। National games in Uttarakhand

नेपाल संग सीमा बनाने वाली काली नदी में होगी राफ्टिंग
भारत व नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी में राइफ्टिंग का इवेंट आयोजित होगा। टनकपुर में स्थित चूका से बूम के मध्य 10 किलोमीटर तक काली (शारदा)नदी में राफ्टिंग होगी। इसके अलावा टिहरी झील में क्याकिंग कनोइंग एवं रोइंग खेलों का आयोजन होगा। ऋषिकेश में गंगा नदी में भी सलालम का इवेंट के साथ बीच वॉलीबाल व बीच कबड़डी का भी आयोजन होगा।

सात स्थानों पर होंगे राष्ट्रीय खेल
राष्ट्रीय खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इन खेलों का आयोजन देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, ऋषिकेश, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व रूद्रपुर में किया जाएगा। हल्द्वानी में स्पोट़र्स कांप्लेक्स तैयार होचुका है। जबकि देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में एथलेटिक्स सहित अन्य इवेंट का आयोजन किया जाना है। यहां भी स्टेडियम के रिन्यूवेशन का काम किया जा रहा है।

हल्द्वानी में तैयार इसी इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में होंगे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन।

दुनिया के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे
दुनिया के चोटी के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे। लक्ष्य मूल रूप से अल्मोड़ा के रहनेवाले हैं। मौजूदा समय में उत्तराखंड के छह बैडमिंटन खिलाड़ी अलग अलग आयु वर्ग में देश के नंबर एक रैंक पर हैं। ऐसे में राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड बैडमिंटन इवेंट से भी पदकों की उम्मीद जता रहा है। National games in Uttarakhand

2 हजार वॉलींटियर भी रहेंगे
राष्ट्रीय खेलों के दौरान वॉलंटियर बनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। अभी तक 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। राष्ट्रीय खेलों के लिए दो से ढाई हजार वॉलंटियरों की ही आवश्यकता है. रजिस्ट्रेशन कराने वालों में बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं भी हैं।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular