Sunday, January 19, 2025
Google search engine
Homeब्रेकिंग न्यूज़नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट करने के लिए सर्वे के आदेश पर अंतरिम...

नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट करने के लिए सर्वे के आदेश पर अंतरिम रोक

नई दिल्ली: Nainital High Court transfer सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल में स्थित उत्तराखंड हाई कोर्ट को किसी अन्य जगह स्थानांतरित करने के लिए जनमत संग्रह कराने के ‌हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिक रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति संजय करोल की अवकाशकालीन पीठ ने हाई कोर्ट के 8 मई के आदेश पर रोक लगा दी। मामले में सुनवाई आठ जुलाई को होगी।Referendum in Uttarakhand

हाईकोर्ट शिफ्टिंग पर जनमत संग्रह को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती Referendum in Uttarakhand

पीठ ने मामले में उत्तराखंड सरकार व अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर अपना अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव व अधिवक्ता सौरभ अधिकारी ने हाई कोर्ट के 8 मई के आदेश को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बार एसोसिएशन की याचिका का समर्थन करते हुए कहा कि हाईकोर्ट का आदेश एक तरह का जनमत संग्रह है।Referendum in Uttarakhand

दिल्ली के प्रेमी युगल की हत्या में फांसी की सजा का आरोपी बरी

दूसरी तरफ इस मामले में कैविएट दाखिल करने वाले सुप्रिया जुनेजा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने नैनीताल हाई कोर्ट से जुड़ी पृष्ठभूमि और इतिहास का हवाला देकर वादकारियों के साथ-साथ वकीलों के आलोक में अदालत द्वारा पारित प्रस्ताव का भी उल्लेख किया। लूथरा ने पीठ से कहा कि हाई कोर्ट द्वारा की जा रही कवायद पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पीबी सुरेश ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सिर्फ संसद या केंद्र सरकार ही उच्च न्यायालय के प्रधानपीठ की स्थापना पर निर्णय ले सकती है, न कि उच्च न्यायालय।Referendum in Uttarakhand

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular