Saturday, January 18, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़अपराधU-tuber सौरभ जोशी से लॉरेंस विश्नाई गैंग ने दो करोड़ फिरौती की...

U-tuber सौरभ जोशी से लॉरेंस विश्नाई गैंग ने दो करोड़ फिरौती की मांगी

देहरादून: देश के प्रसिद्ध Utuber सौरभ जोशी Saurabh Joshi को लॉरेंस विश्वनोई गैंग से दो करोड़ की फिरौती मांगी गई है। सौरभ जोशी ने इस मामले में उत्तराखंड पुलिस को तहरीर सौंपते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। यह धमकी एक पत्र के जरिए Saurabh Joshi के घर पहुंची है। फिरौती ना देने पर सौरभ के परिवार को निशाना बनाने की बात भी पत्र में लिखी गई है। 

उत्तराखंड में वन्यजीव संघर्ष: नाम बदलने से नहीं, समाधान से बदलेगी तस्वीर

प्रसिद्ध ब्लॉगर सौरभ जोशी उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहते हैं। सोमवार को सौरभ ने हल्द्वानी पुलिस को एक तहरीर सौंपी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें एक पत्र के जरिए लॉरेंस विश्वनोई के नाम पर धमकी आई है। जिसमें Saurabh Joshi से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए, यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी है। यह धमकी भरा पत्र सीधे सौरभ जोशी के घर पहुंचा और उसे महज पांच दिनों के भीतर रकम देने का अल्टीमेटम दिया गया है।

चारधाम दर्शन को 10 लाख श्रद्धालु कम आए क्योंकि आपदा 20 दिन ज्यादा रही

परिवार को जान से मारने की भी धमकी

पत्र में यह स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि अगर Saurabh Joshi ने रकम नहीं दी या पुलिस में शिकायत की, तो उसके परिवार के किसी एक सदस्य को निशाना बना लिया जाएगा। पत्र में यह भी लिखा था कि “हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे, और एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। पत्र में खुद को करन बिश्नोई बताते हुए, गैंग के सदस्य ने सौरभ को उनके इंस्टाग्राम आईडी का विवरण भी दिया, जिससे वह सीधे संपर्क कर सकते थे। “जय महाकाल” के नारे के साथ पत्र का समापन किया गया था, जो इस गैंग की क्रूरता और असरदार दबंगई का प्रतीक है।

चारधाम यात्रा सस्ती हो गई, गाड़ी, होटलों का किराया 25% तक सस्ता हुआ

लारेंस गैंग की इस धमकी से सौरभ और उनके परिवार के बीच खौफ का माहौल है। सौरभ ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने न केवल हल्द्वानी बल्कि उत्तराखंड के पूरे यूट्यूब समुदाय को भी चौंका दिया है।

सौरभ जोशी देश के सबसे बड़े ब्लॉगरों में एक 

मात्र 25 साल के सौरभ जोशी देश के सबसे बड़े ब्लॉगरों में शामिल हैं। उनके यूटयूब पर 29.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी उनके मिलियन में सब्सक्राइबर्स हैं। सौरभ जोशी ने बेहद कम उम्र में ब्लॉगिंग शुरू कर दी थी, जिस कारण वह युवाओं के बीच काफ लोकप्रिय हैं।

Join us WhatsApp  Facebook and 

RELATED ARTICLES

Most Popular