Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अन्यघर के पास फास्ट फूड की दुकान तो 16% बढ़ेगा हार्ट अटैक...

घर के पास फास्ट फूड की दुकान तो 16% बढ़ेगा हार्ट अटैक का खतरा

दिल्ली: आपके घर के पास यदि fast food की दुकान है तो सावधान हो जाएं। आपको heart attack का खतरा 16 गुना अधिक है। मेडिकल जर्नल ‘सर्कुलेशन हार्ट फेल्योर’ में प्रकाशित नई रिसर्च में यह दावा किया गया है। शोध बताता है कि जिनके घर के आसपास PUB, BAR, या fast food की दुकानों होती हैं। उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा अधिक होता है।

दुनिया में सबसे ज्यादा फास्ट फूड खाने वाले देश

दुनिया के सबसे अच्छे अस्पतालों में तीन भारत के भी

स्टडी के अनुसार,आसपास हो रही हर गतिविधि और माहौल आपकी Lifestyle पर असर पड़ता है। यदि आसपास फास्ट फूड की दुकान है तो ना चाहते हुए भी व्यक्ति अमूमन वहां जाता है। ज्यादातर रेडी-टू-ईट फूड्स में carbohydrate होता है, जो Blood sugar लेवल को बढ़ा देता है। इससे Heart संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हृदय संबंधी बीमारियों के कारण दुनिया में सबसे अधिक मौतें होती हैं।

भारतीय परिवार में भांजा-भतीजी घटेंगे, बढ़ेंगे दादा-नानाना

इंसुलिन स्तर बढ़ जाता है

फास्ट फूड का अधिक सेवन इंसुलिन लेवल को भी बढ़ा सकता है और शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकता है। जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जो heart attack की वजह बन सकता है। फास्ट फूड खाने से पाचन तंत्र को भी हानि पहुंच सकती है। क्योंकि यह फाइबर्स की कमी करता है, जिससे आपको कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, फास्ट फूड में मौजूद ट्रांस फैट और शुगर से मेमोरी और डिसीजन मेकिंग पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular