Tuesday, January 28, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़अपराधउत्तराखंड के गांवों में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बोर्ड, प्रशासन ने...

उत्तराखंड के गांवों में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बोर्ड, प्रशासन ने हटाए

 देहरादून: Rudrpriyag board रुद्रप्रयाग जिले के न्यालसू, रविग्राम और शेरसी सहित कई ग्रामसभाओं में गैर-हिंदुओं और रोहिंग्याओं के प्रवेश पर रोक लगाने वाले बोर्ड वायरल होते ही प्रशासन ने हटवा दिए हैं। इन दोनों ग्रामसभाओं के बाहर बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखा था- गैर हिंदुओं/ रोहिंग्या मुसलमानों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व फेरी लगाना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड लोकपर्व हिलजात्रा, जहां भूत, महिलाएं और जानवर पूजे जाते हैं

यह बोर्ड वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और इन बोर्डों को हटवा दिया गया। अब इनकी जगह पर दूसरे बोर्ड लगे हैं और उन पर लिखा है- बाहरी व्यक्तियों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व घूमना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  Rudrpriyag board

केदारनाथ तक पहुंचने का नया रास्ता खोजा, दो किमी छोटा होगा बुग्यालों से गुजरेगा

गांव के अशोक सेमवाल के अनुसार, केदारघाटी में बाहरी और संदिग्ध लोग आ रहे हैं, जो मोबाइल मरम्मत और सामान बेचने का काम करते हैं, लेकिन इनके पास पहचान पत्र नहीं होते। इससे किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। गांववालों को कहा गया है कि संदिग्ध दिखने पर 112 पर पुलिस को सूचित करें। गांव के प्रवेश द्वार पर जो बोर्ड है, वह बिना सत्यापन वाले बाहरी लोगों के लिए है, किसी धर्म विशेष को लेकर नहीं।

जाति, धर्म के आधार पर व्यापार नहीं रोका जा सकता
केदारघाटी में गैर हिंदू और बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगी रोक की बोर्ड दो दिन पहले हटा दी गई हैं। कुछ लोगों को चिताया गया है कि वे केदारनाथ यात्रा और सामाजिक सौहार्द का ध्यान रखें। किसी को व्यापार करने से नहीं रोका जा सकता।
-प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular