देहरादून: Haldwani Violence Updates. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुए उपद्रव अब शांत हो गया है। पर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह शनिवार सुबह से अचानक ट्वीटर के टॉप ट्रेंड में आ गई। ट्वीटर पर शनिवार सुबह से अचानक #ArrestVandanaSingh ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग को लेकर करीब एक लाख से अधिक ट्वीट शाम तक हो चुके थे। पर वंदना सिहं के समर्थन में #IsupportVandanaSingh भी शुरू हुआ। करीब 20 हजार ट्वीट इस हैशटैग के साथ किए जा चुके हैं।
क्या सच में अब्दुल मलिक ही है हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड
क्यों ट्रेंड हुआ वंदना सिंह का नाम
हल्द्वानी में उपद्रवियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर नाराजगी है। मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों का आरोप है कि डीएम वंदना सिंह केवल मुस्लिमानों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है। इसे लेकर पीड़ितों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिसमें पीड़ित पुलिस और प्रशासन पर उनके साथ मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद से ट्वीटर पर लोग ArrestVandanaSingh ट्रेंड चलाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
हल्द्वानी हिंसा में दो पत्रकार गंभी, 20 की बाईकें जलाई गई
कौन हैं वंदना सिंह?
-वंदना सिंह हरियाणा के नसरुल्लागढ़ की रहने वाली हैं। उत्तराखंड कैडर की 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
-कन्या गुरुकुल भिवानी से संस्कृत ऑनर्स और बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से एलएलबी की पढ़ाई की।
-24 साल की उम्र में वंदना सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की।
-उत्तराखंड के पिथोरागढ़ के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में पहली तैनाती रही।
-2020 में वंदना सिंह रुद्रप्रयाग और फिर 2021 में अल्मोड़ा डीएम रही
-17 मई 2023 से नैनीताल जिले की डीएम तैनात की गई