Saturday, January 18, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़राजनीतिकांग्रेस: हरिद्वार के फेर में फंसा नैनीताल का टिकट

कांग्रेस: हरिद्वार के फेर में फंसा नैनीताल का टिकट

नैनीताल: Uttarakhand Election News. नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा अंतिम मौके पर टाल दी गई। माना जा रहा है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर चल रही दावेदारी की होड़ में नैनीताल सीट का टिकट फंस गया है। टिकट के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच जबरदस्त जोड़-तोड़ चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान विधानसभा चुनाव वाली गलती दोहराने के मूड में कतई नहीं है। जहां गुटबाजी के कारण कांग्रेस को कई सीटें गंवानी पड़ी थी। कांग्रेस ने मंगलवार को टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे।Congress Candidate List

हरिद्वार से भगवा कोटे को टिकट की संभावना कम

विधानसभा की गलती नहीं दोहराना चाहती कांग्रेस

Congress के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो नैनीताल सीट पर पार्टी ने अंतिम रूप से छांटे तीन दावेदारों में से टिकट फाइनल करने का मन बनाया। लेकिन अंतिम क्षणों में पार्टी के कुछ नेताओं ने इन नामों पर आपत्ति जताते हुए मामला हाईकमान तक पहुंचा दिया। उधर, हरिद्वार सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से दावेदारी ने भी नैनीताल सीट के टिकट को प्रभावित किया है। पार्टी का मानना है कि हरिद्वार सीट पर दावेदारी का मामला सुलझाने के लिए नैनीताल सीट के टिकट को ऐन वक्त पर कहीं बदलना न पड़े। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की गुटबाजी के परिणामस्वरूप निराशाजनक प्रदर्शन को भी पार्टी हाईकमान ने ध्यान में रखा है। कांग्रेस हाईकमान विधानसभा चुनावों वाली गलती दोहराने के मूड में नहीं है। उस वक्त पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गुटबाजी के चलते पार्टी को मामूली सीटों पर ही जीत मिल सकी थी। Uttarakhand Congress

पौड़ी, हरिद्वार के टिकट तीन पूर्व सीएम के कारण लटके

नैनीताल में पैराशूट प्रत्याशी की आशंका बनी

इन हालात के बीच में यह संभावनाएं भी बन रही हैं कि बीच का रास्ता न निकलने पर पार्टी हाईकमान सबको चौंकाते हुए नैनीताल सीट पर पैराशूट प्रत्याशी भी उतार सकता है। ये ऐसा प्रत्याशी हो सकता है, जिसका नाम प्रदेश कांग्रेस से गए पैनल के नामों से हटकर होगा। Harish Rawat, Ranjeet Singh Rawat,

चुनाव आयुक्त राजीव गोयल ने अचानक इस्तीफा दिया

दिल्ली में सक्रिय हुए कांग्रेस नेता

राहुल गांधी टीम का हिस्सा रहे कुछ नेता सियासी लामबंदी के लिए दिल्ली में सक्रिय हो गए हैं। यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच अचानक कुछ नए नामों की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि टिकट के दावेदार इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि तय पैनल में से ही प्रत्याशी का नाम फाइनल होगा। पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र सिंह पाल ने पूछने पर कहा कि नैनीताल सीट पर पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ाएंगे।

Join us WhatsApp  Facebook and 

RELATED ARTICLES

Most Popular