Delhi: राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने संसद में बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर बैंक द्वारा जुर्माना वसूलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को यह जुर्माना बचाने के लिए अपने खाते में न्यूनतम राशि रखना आवश्यक है, अन्यथा दंड लगाया जाएगा। Minimum balance penalty
सांसदों की पेंशन पर 500 करोड़ों खर्च, नौकरीपेशा की बंद करवाई
डॉ. बंसल ने बताया कि समस्या यह है कि ग्राहकों को इसकी पहले से जानकारी नहीं दी जाती है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्वत: पेनाल्टी के रूप में राशि काट ली जाती है। हर महीने के क्लोजिंग डे के बैलेंस के औसत को मिनिमम अकाउंट बैलेंस कहा जाता है जो बैंकों और उनकी शाखाओं पर निर्भर करता है। अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के मुकाबले मेट्रो और शहरी शाखाओं में अधिक मिनिमम बैलेंस रखना होता है। Naresh Bansal Rajya Sabha
उन्होंने बताया कि भारतीय बैंकों ने Minimum balance penalty वसूली से 21,000 करोड़ रुपये कमाए हैं। ज्यादा एटीएम ट्रांजैक्शन से 8,000 करोड़ और मैसेजिंग से 6,000 करोड़ रुपये कमाए गए हैं, जिससे कुल मिलाकर बैंकों ने 35,000 करोड़ रुपये आम जनता से कमाए हैं। डॉ. बंसल ने मांग की कि मिनिमम बैलेंस न होने पर जुर्माना वसूली को बंद किया जाना चाहिए।