देहरादून: kedarnath yatra उत्तराखंड के केदारनाथ पैदल मार्ग पर 31 जुलाई को आई आपदा के नुकसान का आंकलन कर लिया गया है। पैदल मार्ग पर 29 स्थानों पर नुकसान हुआ था। जिसमें से 16 स्थान ऐसे थे जहां पर पैदल मार्ग पूरी तरह से धवस्त हो गया था। मार्ग का पूरा सर्वे करने के बाद लोक निर्माण विभाग ने 21 करोड़ रूपए इन सबके पुनर्निमाण में खर्च होने का प्रस्ताव तैयार किया है।
केदारनाथ में फिर हादसा, हेलीकॉप्टर नदी में गिरकर चमनाचूर हुआ
बीते 31 जुलाई को अतिवृष्टि से 16 किमी लंबा गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग 29 स्थानों पर प्रभावित हुआ था जिसमें से 16 स्थानों पर मार्ग ध्वस्त हो गया था। लोनिवि ने रास्ते को घोड़ा-खच्चरों के संचालन और पैदल आवाजाही लायक तो बना दिया है। मगर अब इस रास्ते को चौड़ा किया जाएगा। लोनिवि गुप्तकाशी- केदारनाथ के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि पूरे पैदल मार्ग पर पर्याप्त चौड़ाई, टूटे पैदल मार्ग का निर्माण, भूस्खलन व भू-धंसाव जोन का स्थायी समाधान, तीखे मोड़ों को सरल बनाने, ध्वस्त पुश्तों का मानकोनुसार पुनर्निर्माण के लिए 21 करोड़ से अधिक की जरूरत है। kedarnath yatra
केदारनाथ तक पहुंचने का नया रास्ता खोजा, दो किमी छोटा होगा बुग्यालों से गुजरेगा
बैलीब्रिज बनेगा
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आपदा व अतिवृष्टि से प्रभावित रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर बैलीब्रिज स्थापित किया जाएगा। इसके लिए यहां प्रारंभिक सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। जल्द बैलीब्रिज मंगाकर उसे स्थापित किया जाएगा।