Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeपर्यावरणजोशीमठ में तीन दिन से सड़क बंद, हजारों यात्री फंसे, सेना का...

जोशीमठ में तीन दिन से सड़क बंद, हजारों यात्री फंसे, सेना का चीन सीमा से संपर्क टूटा

देहरादून: Joshimath Landslide जोशीमठ में भूस्खलन के कारण तीन दिन से करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए हैं। यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण जोशीमठ में होटल अचानक महंगे हो गए। जिससे यात्रियों को होटल का कमरा भी नहीं ले पा रहे हैं। रेस्टोरेंट में भी खाने के दाम बढ़ गए। बदरीनाथ हाईवे सामरिक महत्व की सड़क भी है। ऐसे में इस भूस्खलन के कारण Niti Mana Valley से लगते भारत-चीन बॉर्डर तक सेना का सड़क संपर्क भी टूट गया है।India-China Border

भारत-चीन सीमा के पास ज्योलिंगकांग में खुलेगा देश का सबसे ऊंचाई पर स्थित पुलिस स्टेशन

एसडीएम जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि होटल अधिक किराया लेने की शिकायत आई थी। पर प्रूफ कोई नहीं बता रहा, हमने होटल एसोसिएशन के साथ इस मामले में बात की है। एनाउंसमेंट भी लगातार करवाया जा रहा है। यात्रियों के भोजन एवं पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। प्रशासन के साथ ही एनटीपीसी व सेना की ओर से  खाने व पानी के पैकेट यात्रियों को बांटे जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि सड़क को जल्द खोलकर यातायात सुचारू करवाया जाए। जोशीमठ व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने बताया कि गुरुवार को एसोसिएशन ने भी यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया। Hotel in Josimath

वीडियो: भू-स्खलन में बाल बाल बचे

मॉनसून से चारधाम यात्रा पर ब्रेक, 80 फीसदी घट गए यात्री

पहाड़ टूटने से कंप्रेशर दबा, पांच कर्मी बाल बाल बचे

गुरुवार को भी प्रशासन बंद बदरीनाथ हाईवे खोलने व यातायात सुचारू करने के प्रयास करता रहा। कुछ देर के लिए सड़क खोल पैदल यात्री व पोलिंग पार्टीयों को निकाला गया। पर अचानक पहाड़ी से फिर बड़ा भूस्खलन हो गया।जिससे बड़ी चट्टाने ंटूटकर गिरी। जिसके नीचे पहाड़ तोड़ रही कंप्रेशर मशीन दब गई। गनीमत रही कि मशीन पर काम कर रहे पांच कर्मचारी कुछ ही सेकेंड पहले सीटी की आवाज सुनकर वहां से भाग निकले। जिससे मौके पर बड़ा हादसा टल गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

हमें फॉलो करें Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular