देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम all weather road का ठेका पाने वाली कंपनी ने Electoral bond से 55 करोड़ का चंदा भाजपा को दिया। हैदराबाद की कंपनी को सरकारी काम देने के बदले उससे इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर भ्रष्टाचार करने का आरोप को कांग्रेस ने लगाया है।
धारचूला में 91 बाहरी व्यापारियों को दुकान खाली करेंगे, दूसरे समुदाय के 50 ने इलाका छोड़ा
कांग्रेस नेता रंजीत रावत ने आरोप लगाए
कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। शुक्रवार को रामनगर पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड को असंवैधानिक बताया है। रावत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम परियोजना की घोषणा की थी। 2017 में राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद आंध्र प्रदेश की कंपनी को इसका ठेका दिया गया। बाद में इसी कंपनी को सरकार ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का ठेका दिया। बदले में इस कंपनी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये भाजपा को 55 करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने जांच की मांग उठाई है। Electoral bond, Chardham Road contract