Saturday, January 18, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़अंतर्राष्ट्रीयडोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रचा, दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बने #donaldtrump

डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रचा, दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बने #donaldtrump

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, ऐतिहासिक वापसी
New Delhi: Us Election अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को हराकर वॉइट हाउस में वापसी कर ली है। चुनाव के प्रोजेक्शन में ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट का आंकड़ा पार कर लिया, जिसके बाद उनकी जीत लगभग तय हो गई। यह ऐतिहासिक है क्योंकि ट्रंप 100 वर्षों में पहले ऐसे राष्ट्रपति बने हैं, जो एक कार्यकाल के अंतराल के बाद फिर से राष्ट्रपति पद पर काबिज हो रहे हैं। 2024 US Election Results LIVE Updates

स्विंग स्टेट्स का निर्णायक योगदान
अमेरिकी चुनाव में स्विंग स्टेट्स की भूमिका अहम रही, जहां Donald trump ने निर्णायक जीत हासिल की। अमेरिका के 50 राज्यों में से अधिकांश राज्य एक ही पार्टी के लिए वोट देते हैं, जबकि कुछ ‘स्विंग’ राज्य हर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

क्यों, अमेरिका के युवा देश की सेना में भर्ती नहीं हो रहे

दुनियाभर से बधाइयाँ
ट्रंप की जीत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने बधाइयाँ दी हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के विशेष संबंध हमारे साझा मूल्यों की रक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप को जीत की शुभकामनाएं दीं और यूक्रेन में शांति की उम्मीद जताई।

रूस का हस्तक्षेप से इनकार
चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर बम धमाके की झूठी धमकियों के लिए रूस पर संदेह जताया गया, लेकिन रूस ने हस्तक्षेप के आरोपों से इनकार किया है। FBI ने पुष्टि की कि कई राज्यों में यह धमकियाँ रूसी ईमेल डोमेन से आई थीं, हालांकि इनमें से कोई भी धमकी विश्वसनीय नहीं पाई गई।

जानें, भारत ने चीन सीमा पर कहां बसाया नया गांव

‘थैंक यू अमेरिका’: ट्रंप का संदेश
फ्लोरिडा के पॉम बीच में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए Donald trump ने अमेरिकी जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं हर दिन आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा। यह अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।” ट्रंप ने एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का ‘नया सितारा’ बताया और उनके योगदान की सराहना की।

2024 अमेरिकी चुनाव: ऐतिहासिक मोड़
ट्रंप की इस जीत के साथ अमेरिकी राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है। 1892 के बाद वह पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो एक कार्यकाल के अंतराल के बाद पुनः राष्ट्रपति बने हैं।

Join us WhatsApp  Facebook and 

RELATED ARTICLES

Most Popular