देहरादून: Dharchula traders protest. उत्तराखंड में पुरोला के बाद पिथौरागढ़ जिले के Dharchula धारचूला में भी बाहरी व्यापारियों के खिलाफ आंदोलन खड़ा हो गया है। धारचूला व्यापार मंडल ने अपने 91 व्यापारियों को व्यापार मंडल से बाहर कर दुकानें खाली करने को कह दिया है। जिसके बाद शुक्रवार को एक व्यापारी ने Dharchula में अपना कारोबार समेट लिया। इसके बाद आंदोलन को देखते हुए कबाड़ का काम व मजदूरी करने वाले दूसरे समुदाय के 50 से अधिक लोग धारचूला छोड़कर चले गए हैं। Pithoragarh News
उत्तराखंड में चीन बॉर्डर के पास भारत ने नया गांव बसाया, अब टूरिस्टों के लिए भी खोला
शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में Dharchula व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें चिन्हित व्यापारियों के द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच के बाद 91 व्यापारियों का पंजीकरण सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया। सभी चिन्हित व्यापारियों को शनिवार से अपनी दुकानें बंद रखने को कह दिया गया है।
पढ़ें, चीन में हुई इस नई खोज से भारत की चिंताएं बढ़ी
धर्म व जाति के आधार नहीं हो रहा भेदभाव
व्यापार संघ के महासचिव महेश गर्ब्याल ने कहा है कि आंदोलन बाहरी लोगों के खिलाफ है। व्यापार मंडल ने साल 2000 के बाद यहां आए व्यापारी को बाहर करने का निर्णय लिया है। 600 व्यापारी में से 175 को पुराने व्यापार का प्रमाण देने का समय दिया गया था, जिनमें से 91 ने प्रमाणित नहीं किया है। उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है। जिसमें सभी धर्म व जाति के लोग शामिल हैं।
दो नाबालिगों को भगाने की घटना से गुस्सा
एक फरवरी को धारचूला से हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग लापता हो गई थीं। दोनों बरेली में मिली थीं। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दो मुस्लिम युवकों को बरेली से गिरफ्तार किया था। घटना को देखते हुए धारचूला व्यापार संघ ने सभी व्यापारियों की सदस्यता रद्द कर बाहरी व्यापारियों को व्यापार संघ की सदस्यता नहीं देने का ऐलान किया। जिसके बाद से इलाके में बाहरी व्यापारियों के खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया है।
प्रशासन भी अलर्ट
एसडीएम मंजीत सिंह के नेतृत्व में जिले भर से पुलिस इलाके में तैनात की गई है। कुछ दिन पूर्व धारचूला में फ्लैग मार्च निकाला गया था। पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान चार पुलिस निरीक्षक और एसएसबी के 100 से अधिक जवान तैनात रहे थे।
उत्तराखंड में स्थित आदि कैलाश की यात्रा इस दिन से शुरू होगी
धारचूला से शुरू होती है आदि कैलाश यात्रा
आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के Dharchula कस्बे से ही शुरू होती है। यह इलाका चीन व नेपाल के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा भी साझा करता है। कस्बे में पर्यटन गतिविधियां काफी अधिक होती हैं। Dharchula traders protest