Phyoli desk: Uttarakhand election news: भाजपा ने उत्तराखंड की टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा लोकसभा सीटों पर पुराने सांसदों को ही टिकट फाइनल कर दिए हैं। पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को एडजस्ट करने की कोशिश में हरिद्वार और पौड़ी सीट पर मामला उलझ गया है। ऐसे में अंतिम निर्णय पीएम मोदी व अमित शाह के निर्णय के बाद खत्म होने के आसार हैं।
उत्तराखंड में राम मंदिर क्यों नहीं होगा चुनावी मुद्दा
उत्तराखंड में मुख्यमंत्रियों की भरमार है। भाजपा के पास छह पूर्व मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में पार्टी को लोकसभा का टिकट फाइनल करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। पौड़ी से मौजूदा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपनी सीट बचाए रखना चाहते हैं। हरिद्वार से मौजूदा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक का दावा है। पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी और हरिद्वार दोनों ही जगह से टिकट मांग रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत के अचानक सोशल मीडिया पर बढ़ी सक्रियता बता रही है कि उनका भरोसा भी दिया गया है। पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के चलते ही दो सीटों हरिद्वार और पौड़ी पर प्रत्याशियों का नाम तय होने में दिक्कतें आ रही हैं। BJP Uttarakhand Ticket
लोकसभा में 75 फीसदी वोट भाजपा का लक्ष्य
2014 में भी तीन पूर्व सीएम उतरे थे
भाजपा ने 2014 में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को चुनाव में उतारा। इसमें हरिद्वार से पूर्व डा. रमेश पोखरियाल निशंक, पौड़ी से भुवन चंद्र खंडूड़ी और नैनीताल से पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी थे। 2019 में पार्टी ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों भुवन चंद्र खंडूड़ी और भगत सिंह कोश्यारी का टिकट काट दिया। हरिद्वार से सिर्फ डा. रमेश पोखरियाल निशंक को ही टिकट दिया। 2019-24 के बीच भाजपा ने पौड़ी के सिटिंग सांसद तीरथ सिंह रावत और विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को पूर्व मुख्यमंत्री बना दिया। इस बार तीनों मुख्यमंत्री सांसदी की टिकट की दौड़ में हैं। Uttarakhand election news