देहरादून: ankita bhandari murder अंकिता भंडारी हत्याकांड में पहली बार वीआईपी का नाम सामने आया है। आरएसएस व भाजपा से जुड़े नेता का नाम अंकिता के मां पिता ने लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिर से ankita bhandar ट्रेंड करने लगा। अंकिता के पिता ने भी डीएम पौड़ी को पत्र दिया। जिसमें भाजपा से जुड़े नेता अजय कुमार का नाम लिया गया है। एसआईटी का कहना है अगर कोई सबूत है तो उनके सामने लाया जाए। uttrakhand hindi news
अंकिता भंडारी की मां ने लगाए आरोप
काग्रेस ने अजय कुमार पर जांच की मांग की
मामले में कांग्रेस नेता करन माहरा ने भाजपा पर वार किया है। कहा कि अंकिता की मां के आरोपों के मद्देनजर पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने भी पौड़ी के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर इसी प्रकार के आरोप लगाए हैं। माहरा ने कहा कि वीडियो और पत्र में भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक बड़े व्यक्ति अजय कुमार ajay kumar bjp के नाम कथित वीआईपी के रूप में सामने आया है। अगर इन आरोपों में जरा भी सच्चाई है तो निश्चित तौर पर इस पर जांच व कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 75 फीसदी वोट पाने का लक्ष्य रखा
2022 में हुई थी अंकिता की हत्या
अंकिता भंडारी ऋषिकेश के निकट पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में vanantra resort वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शिनिस्ट के रूप में काम करनी थी। सितंबर 2022 में अंकिता की हत्या कर दी गई थी। मामले में भाजपा नेता के पुत्र पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है।