Saturday, January 18, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़अपराधअंकिता भंडारी की मां ने दी आत्मदाह की चेतावनी

अंकिता भंडारी की मां ने दी आत्मदाह की चेतावनी

पौड़ी। अंकिता भंडारी ankita bhandari हत्याकांड में न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता की मां ने सवाल उठाए हैं। मां सोनी देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक जनप्रतिनिधि और एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रही हैं। उन्होंने आत्मदाह self immolation की चेतावनी दी है

Ankita bhandari mother soni devi video on social media

शनिवार को अंकिता ankita की मां सोनी देवी soni devi का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में सोनी देवी आरोप लगा रही हैं कि अंकिता की हत्या के बाद उनके संघर्ष में साथ देने वाले आशुतोष नेगी पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। आशुतोष की पत्नी का भी तबादला पिथौरागढ़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ashutosh negi आशुतोष नेगी पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए और उनकी पत्नी का तबादला नहीं रुकता तो वह आत्मदाह कर देंगी

पढ़ें: उत्तराखंड के मंदिर में महंत की हत्या

जानें कहा है विदेश में नौकरी का मौका

वीडियो में वह कह रही हैं कि उनकी सास की तबीयत इनदिनों बहुत खराब है। इसके चलते वह घर पर ही हैं और उन्होंने घर पर ही भूख हड़ताल hunger strike शुरू कर दी है। वीडियो में एक वीआईपी का नाम लेते हुए कहा कि सरकार अभी तक इसका नाम उजागर नहीं कर पाई है। ऋषिकेश के निकट पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में vanantra resort वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शिनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की सितंबर 2022 में हत्या कर दी गई थी।

https://whatsapp.com/channel/0029VaJO9nJL7UVPN79dWw3x

RELATED ARTICLES

Most Popular