Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अन्यभारत में AI कैंसर की पहचान करेगा, टाटा हॉस्पिटल में शोध शुरू

भारत में AI कैंसर की पहचान करेगा, टाटा हॉस्पिटल में शोध शुरू

दिल्ली: आर्टीफिशल इंटेलीजेंस AI दुनिया में तेजी से इंसानों की जगह ले रहा है। Healthcare के क्षेत्र में यह नई क्रांति ला रहा है। भारत में पहली बार शुरू हुए शोध के जरिए AI को Cancer Detection कैंसर की पहचन करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रयोग मुंबई के Tata Cancer Hospital Experiment में शुरू किया गया है। जहां AI को स्कैन के जरिए कैंसर का पता लगाने का तरीका सिखाया जा रहा है। Artificial Intelligence in Healthcare

पढ़ें: क्यों अग्निवीरों को शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही

यदि यह प्रयोग सफल हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब AI इंसानों में कैंसर की पहचान करेगा। इस शोध के जरिए AI को टयूमर की कठोरता, बनावर व अन्य लक्षणों के जरिए उसकी पहचान सिखाई जा रही है। साथ ही कीमोथैरेपी के लिए प्रशिक्षिण किया जा रहा है। चीन के वैज्ञानिक Bo Zhang ने हाल में ही एक शोध पत्र प्रकाशित किया है। जिसमें बताया गया कि एआई ने ब्रेन टयूमर की पहचान 93 प्रतशित सटीकता के साथ की है। इसमें पांच प्रकार के कैंसर की पहचान करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया। Artificial Intelligence in Healthcare

हमें फेसबुक पर फॉलो करें: https://www.facebook.com/phyoli8

दुनिया में कैंसर से 2022 में 99 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई। इसमें से करीब आठ लाख लोग भारत में कैंसर से मरे। कैंसर से होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण समय से इसकी पहचान ना हो पाना है। दरअसल भारत में खराब स्वास्थ्य सुविधाएं और कैंसर के प्रति जागरुकता ना होने के कारण मौत का आंकड़ा काफी अधिक बढ़ जाता है। 60 फीसदी मामलों में कैंसर की पहचान दूसरी से तीसरी स्टेज के बाद ही होती है।AI Cancer Detection

हमें फेसबुक पर फॉलो करें: https://www.facebook.com/phyoli8

RELATED ARTICLES

Most Popular