इंडोनेशिया में मिला ‘हॉबिट’ का कंकाल:वैज्ञानिक का दावा- 12 हजार साल पहले विलुप्त हुए इंसान जैसे जीव आज भी जिंदा
करीब 12 हजार साल पहले पृथ्वी से विलुप्त हो चुके जीव अब भी जीवित हैं। यह दावा ब्रिटेन के मशहूर मानव विज्ञानी डॉ. ग्रेगरी फोर्थ ने अपनी नई किताब ‘बिटवीन ऐप एंड ह्यूमन’ में किया है। किताब में लिखा है कि मनुष्यों के पूर्वज आज के युग में भी जीवित हैं।