Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeयुवाये दशक उत्तराखंड का है' पीएम मोदी बोले, मुखबा आना यादगार पल

ये दशक उत्तराखंड का है’ पीएम मोदी बोले, मुखबा आना यादगार पल

देहरादून: PM Modi Uttarakhand Visit Live प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी जनपद का एक दिवसीय दौरा कई मायनों में खास और ऐतिहासिक साबित हुआ। वे देश के पहले प्रधानमंत्री बने हैं, जो भारत-तिब्बत सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के बाद अब उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल पहुंचे हैं। उनका यह दौरा उत्तराखंड में विकास, पर्यटन और संस्कृति को एक नया आयाम देने वाला था। PM Modi Uttarakhand Visit Live

उत्तराखंड: पहाड़ टूटा, मजदूर की मौत,हेमकुंड साहिब की यात्रा प्रभावित

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल मुखबा में विशेष पूजा अर्चना की। यह भारत के किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा पहली बार गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पर पहुंचने का रिकॉर्ड था। इसके बाद उन्होंने गंगा आरती की और स्थानीय लोगों के बीच जाकर उनका अभिवादन भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने हर्षिल में आयोजित जनसभा में कई महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड का यह दशक प्रगति का दशक होगा।” साथ ही, उन्होंने राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा कि उत्तराखंड हर सीजन में ‘ऑन सीजन’ रहेगा।

Read: In winters of the Himalayas, oak forests release more carbon

पीएम मोदी ने पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड की संभावनाओं को उजागर करते हुए कहा कि यहां हर साल 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आते हैं और आगामी वर्षों में 50 नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड में होमस्टे को बढ़ावा देने की बात की और मुद्रा लोन के माध्यम से इसे आर्थिक लाभ का स्रोत बनाने की योजना का उल्लेख किया।

इसके अलावा, पीएम ने लोगों से उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की अपील की, ताकि राज्य में पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो सके। साथ ही, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को भी उत्तराखंड के खूबसूरत स्थलों पर शूटिंग करने के लिए आकर्षित किया। PM Modi Uttarakhand Visit Live

Snowfall in Uttarakhand Declines by 90% After Eight Years

प्रधानमंत्री मोदी ने हर्षिल में ट्रैकिंग और बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया और वादियों का नजारा लिया। हर्षिल उत्तराखंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां पर्यटक हिमालय की गोदी में शांति और सुकून की तलाश करते हैं।

यह दौरा उत्तराखंड के विकास के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, और उनके इस कदम से राज्य में पर्यटन और संस्कृति के नए आयाम खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular