Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अपराधउत्तराखंड में नशे के लिए एक युवती ने 20 लड़कों को एचआईवी...

उत्तराखंड में नशे के लिए एक युवती ने 20 लड़कों को एचआईवी बांट दिया

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के एक कस्बे में नशे की लती एक युवती ने 17 महीनों के भीतर 20 लड़कों को एचआईवी से संक्रमित कर दिया। घटने से पूरे इलाके में दहशत है। एक के बाद एक युवक जब बीमारी के लक्षण मिलने पर जांच को आये तो इस मामले का खुलासा हुआ।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर नर कंकालों की नई गुफा मिली, Skeleton cave

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गूलरघाटी कस्बे में एचआईवी पॉजिटिव होने की बड़ी घटना सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग को पता चला है कि गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब परिवार की 17 वर्षीय किशोरी को स्मैक की लत लग गई थी। नशे की पूर्ति के लिए जब-जब किशोरी को रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने युवकों को शारीरिक संबंध का लालच देकर अपने पास बुला लिया। काफी समय तक युवकों को इसका पता नहीं चला।

उत्तराखंड में सर्दियां होंगी 20 दिन लंबी, होगी रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी

किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर वे उसके पास पहुंचकर शारीरिक संबंध बनाते रहे। युवक कभी एक-दूसरे से भी इनकी अपनी तबीयत के बारे में बात नहीं हुई। पर एक युवक जब अपनी जांच कराने गया तो वह एचआईवी पीजिटिव मिला जिसके बाद बाकी लड़के जांच को आये। काउंसलर की पूछताछ में सभी ने एक ही किशोरी का नाम बताया। जांच में पता चला कि एचआईवी बांटने वाली एक ही किशोरी है। आशंका है कि कई दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।

एचआईवी और एड्स में अंतर

ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) वह वायरस है जो एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) का कारण बनता है। एचआईवी पॉजिटिव का मतलब एचआईवी वायरस से संक्रमित होना है। हालांकि इसकी चपेट में आने का अर्थ यह नहीं है कि व्यक्ति को एड्स है। इसका समय रहते इलाज किया जा सकता है। आईसीटीसी से ही दवा मिलती है। एचआईवी तब एड्स बनता है जब किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली में श्वेत रक्त कोशिकाएं बहुत कम हो जाती हैं।

इलाके में जांच की जा रही है।जिले में सेमिनार और जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी पॉजिटिव को निशुल्क दवा दी जाती है। उनका नाम और पता भी गोपनीय रखा जाता है।
-डॉ. हरीश पंत, सीएमओ, नैनीताल

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular