देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण चार दिन से बंद बदरीनाथ हाईवे सोमवार दोपहर को खुला गया। पर सोनप्रयाग के पास टूटा हुआ केदारनाथ हाईवे को बनने में 20 दिन से अधिक का समय लग सकता है। यमुनोत्री के जानकीचट्टी पर हाईवे का करीब 40 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। जिस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है।
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित है। स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतो ंका सामना करना पड़ रहा है। 23 अगस्त को बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर स्थित नंदप्रयाग के समीप भूस्खलन क्षेत्र पर्थाडीप में बंद हो गया था। जिस कारण बदरीनाथ तक सप्लाई बाधित हो गई थी। श्रीहेमकुंट साहिब जाने वाले यात्रियों को भी दिक्कत पेश आ रही थी। सोमवार दोपहर को हाईवे सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
हालांकि अभी भी यहां पर मलवा आनेका खतरा बना हुआ है। वहीं सोमनप्रयाग के समीप टूटा करीब 100 मीटर लंबे हाईवे की मरम्मत का काम चल रहा है। इसे पूरी तरह बनने में अभी 20 से 25 दिनों का समय लगने का अनुमान है। वहीं उत्तरकाशी के जानकी चट्टी के समीप करीब 40 मीटर हाईवे रविवार को टूट गया था। लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीके यादव के अनुसार सड़क को मरम्मत का काम चल रहा है। बीआरओ ने हाईवे को हल्के वाहनों के चलने लायक बनाया है पर मरम्मत का काम लगातार जारी है।