Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeब्रेकिंग न्यूज़भाजपा को झटका: बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव भी हारी

भाजपा को झटका: बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव भी हारी

देहरादून: ,bjp defeate badrinath अयोध्या लोकसभा सीट के बाद अब बीजेपी बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव भी हार गई है। उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में दोनो सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत हो गई है। मंगलौर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन 422 वोटो और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर लखपत बुटोला की 5095 वोटों से जीत हो गई है। ,bjp defeate badrinath

भूस्खलन से चार धाम यात्रा बाधित, चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क भी बंद

देश के सात राज्यों में 10 जुलाई को 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है. अभी तक के नतीजों में इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के खाते में महज़ एक सीट आई है.

अंतरिक्ष में नई शक्ति की खोज, शक्तिशाली जेट का भारतीय वैज्ञानिकों ने पता लगाया

इन उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर की जीत हुई है. कमलेश ने बीजेपी के होशियार सिंह को 32 हज़ार से ज़्यादा वोट से हरा दिया है.लेकिन सुक्खू को उन्हें गृह ज़िले में हमीरपुर बीजेपी ने झटका दिया है. इस सीट पर बीजेपी के आशीष कुमार शर्मा क़रीब 1500 वोट से चुनाव जीत गए हैं. By elections

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular