Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homeपर्यावरणचारधाम मार्गों पर हजारों यात्री फंसे, बदरीनाथ में तप्त कुंड को छू...

चारधाम मार्गों पर हजारों यात्री फंसे, बदरीनाथ में तप्त कुंड को छू रही अलकनंदा, गंगा चेतावनी रेखा पर

देहरादून: Chardham yatra stop उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश आफत बन गई है। पहाड़ी जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिस कारण 115 से अधिक सड़कें बंद हैं। सरकार ने Char dham सहित उच्च हिमालय क्षेत्रों की सभी यात्राओं व ट्रैकिंग अभियान रोक दिए हैं। जिस कारण करीब छह हजार यात्री रास्तों में अलग-अलग जगह फंसे हुए हैं। ऋषिकेश में गंगा नदी अपने चेतावनी रेखा के स्तर को छूकर बह रही है। बदरीनाथ में अलकनंदा नदी तृप्त कुंड को छूकर बह रही है। Red alert in uttarakhand

मॉनसून से चारधाम यात्रा पर ब्रेक, 80 फीसदी घट गए यात्री

बदरीनाथ में अलकनंदा नदी तृप्त कुंड को छूकर बह रही।

कुमाऊं में भी हालात खराब, रामनगर हाईवे पर पुल बहा

नैनीताल जिले के रामनगर को रानीखेत से जोड़ने वाले हाईवे पर बना पुल भी बह गया। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे व टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर भी कुछ जगहों पर भूस्खलन से प्रभावित हो रहा है। जिस कारण पूरे कुमाऊं की ओर जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित हो गया है। Kumaun Weather

बदरीनाथ हाईवे मलवा आने से बाधित हो गया

फर्जी वीड़ियो डालने वालों पर कार्रवाई होगी

भूस्खलन से चार धाम यात्रा बाधित, चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क भी बंद

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने कहा कि सोशल मीडिया पर विभिन्न आपदाओं को लेकर भ्रामक तथा फर्जी पोस्ट डाले जाने की सूचना मिली है। पुराने वीडियो तथा फोटो को वर्तमान का बताकर गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। इससे डर का माहौल बन रहा है साथ ही भ्रामक सूचनाओं से यात्रियों व पर्यटकों को भी परेशानी होती है। इसलिए फर्जी वीड़ियो डालने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। Uttarakhand News

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular