दिल्ली:Father’s day special पिता की भावनाएं, परिश्रम, त्याग अक्सर अनकहा रह जाता है। उनकी क्या अपेक्षाएं हैं? उन्हें सबसे ज्यादा चिंता किस बात की है? क्या बच्चे उनकी अपेक्षाओं और इच्छाओं पर खरे उतर रहे हैं? ऐसे ही सवालों के जवाब जानने के लिए इस Father’s day पर मीडिया समूह डीबी ने एक सर्वे किया। सर्वे में सिर्फ पिता शामिल हुए और उन्होंने अपनी बात रखी। सर्वे में कई अहम बातें उभरकर सामने आईं। जैसे 93 फीसदी पिता बोले कि वे अपने बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि एक सवाल के जवाब में 53 फीसदी पिता ने बताया कि वे बच्चों को रोज तीन घंटे या उससे ज्यादा समय दे पाते हैं। यानी ऐसे पिता भी और अधिक समय देना चाहते हैं।
क्यों, छोटे हो रहे भारतीयों के परिवार, भांजा भतीजी भी कम हो रहे
पिता बनने के बाद जीवन में बदलाव आया
इसके अलावा, 76 फीसदी पिता ने कहा कि उन्हें भावनात्मक सपोर्ट की जरूरत होती है, लेकिन वे इसे व्यक्त नहीं कर पाते। सर्वे में शामिल 55 फीसदी पिता मानते हैं कि पिता बनने के बाद उनके जीवन में सबसे बड़ा बदलाव यह आया कि परिवार के प्रति निःस्वार्थ भाव बढ़ गया। जबकि 30 फीसदी ने कहा कि पिता बनने के बाद जीवन में पूर्णता का अहसास होने लगा। father’s nead emotional support
, छोटे हो रहे भारतीयों के परिवार, भांजा भतीजी भी कम हो रहे
17 फीसदी पिता नहीं बताते अपनी पीड़ा
सर्वे में चौंकाने वाला तथ्य यह भी निकलकर आया कि 13 फीसदी पिता अपनी चिंताओं tension के बारे में कभी किसी से बात नहीं करते। जबकि 17 फीसदी पिता अपनी पीड़ा अपने childrens बच्चों से भी नहीं बताते। लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें अपने बच्चों से कोई शिकायत नहीं है। 98 फीसदी पिताओं ने कहा कि वे अपने बच्चों से खुश हैं और मानते हैं कि उनके बच्चों का उनके प्रति व्यवहार अच्छा है। 97 फीसदी पिता अपनी जरूरतों से पहले बच्चों की जरूरतें पूरी करते हैं।Father-Child Relationship, Parenting, Emotional Support, Survey
16 साल से कम उम्र के बच्चों को कोचिंग भेजने पर रोक
98 फीसदी पिता बच्चों से खुश
आम धारणा है कि परिवार में बुजुर्गों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। जबकि सर्वे के अनुसार 98 फीसदी पिता अपने बच्चों के व्यवहार से खुश हैं और कहते हैं कि बच्चों का उनके प्रति व्यवहार अच्छा है। हालांकि, पिता को भावनात्मक सहयोग की जरूरत महसूस होती है। सर्वे में तथ्य सामने आया है कि 76% पिता भावनात्मक सपोर्ट की जरूरत महसूस करते हैं, लेकिन अक्सर वे अपनी बात किसी से खुलकर नहीं कह पाते।Parenting