देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जंगल की आग में जलकर चार वन कर्मियों की मौत पूरे प्रदेश में हड़कंप की स्थिति है। राज्य सरकार ने अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए शुक्रवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर उतार दिया। एमआई-17 हेलीकॉप्टर भीमताल झील से पानी लेकर करीब 100 किमी दूर अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग बुझा रहे हैं। वहीं सिविल सोयम के डीएफओ को सस्पेंड करने के साथ ही दो वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों को भी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
घायल वन कर्मी एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजे
वनाग्नि को काबू करने के लिए वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार सुबह भीमताल झील से पानी लेकर अल्मोड़ा के जंगलों में डालना शुरू कर दिया। एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर भीमताल झील से पानी लेकर अल्मोड़ा के आग प्रभावित इलाकों में आग बुझा रहे हैं। दोपहर तक हैलीकॉप्टर छह चक्कर लगा चुके हैं। कई इलाकों में आग को काबू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कैंची मंदिर का स्थापना दिवस मेले का आयोजन होगा। वनाग्नि के खतरे व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यहां एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को तैनात कर दिया गया है।
घायल वन कर्मी एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा की घटना के बाद हाई लेबल मीटिंग की। जिसमें मामले की जांच कर दोषी अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कुमाऊं कमिशनर दीपक रावत के निर्देश पर आग में झुलसे कर्मचारियों को शुक्रवार दोपहर एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है।