नैनीताल: Uttarakhand Forest Fire. उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू हो चुकी आग को बुझाने के लिए वायुसेना को उतार दिया गया है। शनिवार सुबह Airforce वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI-17 की मदद से जंगलों में पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। हेलीकॉप्टरों भीमताल झील से पानी भरकर जलते हुए इलाकों पर डाल रहे हैं। फिल्हाल यह अभियान केवल नैनीताल जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें वायु सेना का केवल एक हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।
उत्तराखंड में बेकाबू हुई जंगलों की आग
नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में जंगल बुरी तरह से धधक रहे हैं। इससे वन संपदा को अत्यधिक नुकसान पहुंचा है। वन विभाग अलग-अलग टुकड़ियों में लगातार जंगलों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। अब प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से हेलीकॉप्टर की सहायता ली है। SDM नैनीताल प्रमोद कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर जलते हुए जंगलों की आग बुझाने का काम शुरू किया है। नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल में नौकायन को पूरी तरह बंद करवा दिया है। सभी नाविकों से झील में नाव नहीं उतारने के आदेश दिए गए हैं। Army landed helicopters to extinguish forest fire in Uttarakhand
पढें क्यों… उत्तराखंड घूमने आ रहे तो ग्रीन सेस देना होगा
अल्मोड़ा में अपस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट जल गया
अल्मोड़ा के देवालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वनाग्नि की चपेट में आ गया। घटना शुक्रवार शाम की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास का जंगल आग से धधक उठा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट और रिकार्ड रूम जलकर खाक हो गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ अक्षय देवायल ने बताया कि अस्पताला की दूसरी बिल्डिंग में एक मरीज भर्ती था। रिकार्ड रूम के सारे दस्तावेज जल गए हैं। वहीं ऑक्सीजन प्लांट को नुकसान पहुंचा है। Army landed helicopters to extinguish forest fire in Uttarakhand, watch video