Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अपराधअंकिता भंडारी हत्याकांड: पत्रकार आशुतोष नेगी गिरफ्तार

अंकिता भंडारी हत्याकांड: पत्रकार आशुतोष नेगी गिरफ्तार

देहरादून: Ankita Bhandari . उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की लड़ाई लड़ रहे पत्रकार आशुतोष नेगी Ashutosh Negi arrest को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी एससी एसटी एक्ट के तहत की गई है। कोर्ट ने 15 मार्च तक आशुतोष नेगी को रिमांड में जेल भेज दिया है। जांच कर रहे सीओ कोटद्वार विभव सैनी ने कहा की इस केस को अन्य केस से जोड़कर न देखा जाए। आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी एससी एसटी एक्ट में हुई है।

साजिश के तहत गिरफ्तार किया

कोर्ट से पत्रकार आशुतोष नेगी को रिमांड पर भेजने का फैसला आते ही अंकिता के परिजन रोने लगे। आरोप लगाया कि पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी को साजिश के तहत की जा रही है। दरअसल पुलिस ने शिकायतकर्ता राजेश राजा कोली की लिखित शिकायत पर आशुतोष नेगी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता राजेश राजा कोली ने आरोप लगाए थे की पत्रकार आशुतोष नेगी समेत चार अन्य लोगों ने उसके लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया था। जिस पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आशुतोष नेगी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया।Ashutosh Negi arrest

ankita bhandari
ankita bhandari

अंकिता भंडारी की मां ने दी आत्मदाह की चेतावनी

अंकिता के परिजनों ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आशुतोष नेगी लगातार अंकिता के परिजनों का साथ रहे हैं। अंकिता की मां सोनी देवी soni devi व परिजनों को आस थी कि न्याय मिलने तक वो इस लड़ाई को उनके साथ आगे भी लड़ते रहेंगे। लेकिन आशुतोष नेगी के जेल जाते ही परिवार की आस अब टूटती नजर आ रही है। आशुतोष नेगी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिएव शुरूआत से ही जुटे हुए हैं। #Ashutosh Negi arrest

अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने आया!

अंकिता भंडारी की ऋषिकेश के पास हुई थी हत्या

 वीडियो में एक वीआईपी का नाम लेते हुए कहा कि सरकार अभी तक इसका नाम उजागर नहीं कर पाई है। ऋषिकेश के निकट पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में vanantra resort वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शिनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की सितंबर 2022 में हत्या कर दी गई थी। Ankita bhandari

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular