Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़राजनीतिकांग्रेस प्रत्याशियों के नाम आज स्क्रीनिंग कमेटी फाइनल करेगी

कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम आज स्क्रीनिंग कमेटी फाइनल करेगी

देहरादून:Uttarakhand election news. बुधवार (आज) को होने वाली काग्रेस स्क्रीनिग कमेटी की बैठक से पहले दावेदारों को ओर से टिकट हासिल करने से लेकर चुनाव लड़ने के अनिच्छुक नेताओं द्वारा खुद का टिकट रुकवाने नेकी पैरवी तेज हो गई है। मंगलवार को कई नेताओं ने दिल्ली पहुंच वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श किया।

भाजपा के लिए हरिद्वार पौड़ी सीट समस्या बनी

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज नई दिल्ली में होगी। इस बैठक के बाद सभी सीटों पर तीन-तीन प्रत्याशियों का पैनल तैयार होने की उम्मीद है। जिसे बाद में अंतिम मंजूरी के लिए हाईकमान के पास भेजा जाएगा। इस बीच मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता विपक्ष यशपाल आर्य, विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता भुवन कापड़ी, विधावक विक्रम सिंह नेगी सहित कुछ और नेताओं ने नई दिल्ली पहुंच वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। Uttarakhand election news

पीएम मोदी ने जिस मंदिर में आशीर्वाद मांगा अब वहां हजार पेड़ों की बलि की तैयारी

चुनाव न लड़ने की भी चाहत

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले कई वरिष्ठ नेता अब भी चुनाव नहीं लड़ने के अपने स्टैंड पर अड़े हुए हैं। इस कारण पार्टी को पैनल तैयार करने में कड़ी मेहनत का सामना करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस केंद्रीय निर्वाचन कमेटी की पहली बैठक सात मार्च को है, लेकिन इस बैठक में उत्तराखंड के प्रत्याशियों की घोषणा फिलहाल मुश्किल नजर आ रही।Uttarakhand congres news

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular