Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अंतर्राष्ट्रीयक्यों, अमेरिका के युवा देश की सेना में भर्ती नहीं हो रहे

क्यों, अमेरिका के युवा देश की सेना में भर्ती नहीं हो रहे

एजेंसी: US military Decline अमेरिका की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है। पर अब अमेरिका सैनिकों की जबरदस्त कमी का सामना कर रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि दो सालों में अमेरिका की सेना में 10 हजार सैनिक कम भर्ती हुए हैं। अमेरिका के युवा देश की सेना में जाने के इच्छुक नहीं। ऐसे में दुनिया में अपना वर्चस्व कायम रखने की चिंता अमेरिका को सता रही है। US military Decline

देखें वीडियो.. सैनिक भी बोले जयश्रीराम

रक्षा विशेषज्ञ और जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर नोरा बेन्साहेल बताती हैं कि पहले लोगों को यह मानने को कहा जाता था कि युद्ध के समय सभी नागरिकों को देश की रक्षा के लिए लड़ना चाहिए। लेकिन पिछले 20-30 सालों में यह धारणा बदल गई है। अब कई युवा सोचते हैं कि युद्ध करना उनका नहीं बल्कि दूसरों का काम है। सबसे बड़ी समस्या थल सेना में युवाओं की भर्ती के लिए आ रही है। वास्तव में, अमेरिका ने 1973 के बाद सैन्य भर्ती को स्वैच्छिक बना दिया था, जिससे युवाओं की भर्ती में कठिनाइयाँ आई हैं। US military Decline

जानें, चीन में हुई किस नई खोज से भारत की चिंताएं बढ़ी

अमेरिका में एक पैटर्न सालों से बना हुआ है। यहां सेना में शामिल रहने वाले लोगों के परिवार से जुड़े दूसरे सदस्य ही अमूमन सेना से जुड़ते हैं। अमेरिका में लगभग 80% फौजी ऐसे हैं, जिनके परिवार से कोई न कोई सदस्य सेना में जरूर रहा हो। नोरा बेन्साहेल का कहना है कि इस पैटर्न से यह पता चलता है कि देश के एक बड़े हिस्से का सेना के साथ कोई संबंध नहीं रहा है। अमेरिका की 80% आबादी को सेना के बारे में बेहद मामूली बात तक पता नहीं है। यही कारण है कि सेना से युवाओं का जुड़ना मुशकिल हो रहा है। ऐसे में उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है। US military Decline

जानें, भारत ने चीन सीमा पर कहां बसाया नया गांव

अमेरिका में कम सैनिकों की भर्ती का एक बड़ा कारण योग्य युवाओं की कमी भी है। सेना से जुड़ने के लिए कुछ मानक होते हैं। जो युवा भर्ती होना चाहते हैं उनमें कई इन मानकों पर खतरा नहीं उतर रहे। बीते दो सालों में 29 फीसदी कैंडिडेट सेना भर्ती के मानकों पर फेल हो गए। विशेषज्ञ इसका कारण अमेरिका के युवाओं की शारीरिक क्षमता में आ रही कमी और कोविडं को मानते हैं। कोविड के बाद बड़ी संख्या में लोग मानसिक बीमारियों की चपेट में आए हैं।

अमेरिका सेना में नियुक्ति का काम देखने वाले जनरल जॉन के डेविस के अनुसार। पहले तनख्वाह अधिक थी और मेडिकल सहित अन्य सुविधाएँ भी थीं। पर हाल के सालों में फौजियों की सुविधाओं में कटौती हुई है और युवाओं में सेना में शामिल होने की रुचि में भी कमी आई है।”why-are-young-americans-not-joining-the-US-military-decline”

Join us WhatsApp  Facebook and 

RELATED ARTICLES

Most Popular