हल्द्वानी। देहरादून के बाद रविवार को हल्द्वानी में भी मूल निवास और भू कानून को लेकर विशाल रैली आयोजित की गई। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क से शुरू हुई रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुचे।
शहर में आयोजित मूल निवास और भू-कानून रैली को यूकेडी ने भी समर्थन दिया है। इससे पूर्व रविवार को रैली के समर्थन में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने नैनीताल रोड स्थित डीडी पंत पार्क से तिकोनिया बुद्ध पार्क तक जुलूस निकाला।