नैनीताल: Astro event 2024 खगोलीय घटनाओं के लिहाज से 2024 बेहद रोमांचक होगा। इस साल तीन बड़े उल्कापात होने जा रहे हैं। चार बार ग्रहण भी लगेंगे। अंतरिक्ष में दो सौर तूफान भी इस साल पृथ्वी से टकराएंगे। इन रोमांचक घटनाओं का गवाह बनने के लिए आपको पहले से ही तैयार रहना होगा। इसलिए एस्ट्रो टूरिज्म इनकी तारीख और समय…
इस साल चार ग्रहण पड़ेंगे
इस साल चार बार ग्रहण भी देखने को मिलेंगे। जिसमें दो सूर्य व दो चंद्र ग्रहण solar eclipse, lunar eclipse होंगे। साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा। इसके बाद 18 सितंबर को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा। इसके अलावा पहला सूर्य ग्रहण आठ अप्रैल को होगा जबकि दूसरा सर्य ग्रहण दो अक्टूबर को लगेगा। Astro event 2024
पढ़ें: उत्तराखंड में एस्ट्रो पर्यटन खड़ा करने वाले तीन युवा
दो सौर तफान आने की भविष्वाणी
इस साल दो सौर तूफान भी पृथ्वी से टकरा सकते हैं। सौर तूफान सूर्य से उत्पन्न होने वाले प्लाज्मा होते हैं। जो पृथ्वी के वातावरण में पहुंचने पर हमारे बिजल संयंत्रों, टेलीकॉम नेटवर्क,सैटेलाइट को नुकसान पहुंचाते हैं। खगोल वैज्ञानिकों ने इस साल दो सौर तूफानों की भविष्यवाणी है। जो सूर्य से उठकर पृथ्वी के करीब तक पहुंच सकते हैं।
पढ़ें: पृथ्वी की उत्पत्ति से पुराना ब्लैक होल मिल गया
अगस्त और दिसंबर में टूटते तारों की बारिश होगी
उल्कापात के नजारे अंतरिक्ष की सबसे रोमांचक घटनाओं में से एक होते हैं। इस साल 11 से 14 अगस्त के बीच पर्सीड उल्कापात का समय रहेगा। जब हर घंटे 50 से 70 तक टूटते तारे अंधेरे आकाश में नजर आएंगे। इसके अलावा दिसंबर एक से 15 के बीच जेमिनीड उल्कापात चरम पर होगा। यह साल का सबसे बड़ा उल्कापात होता है। जिसमें हर घंटे 100 से 150 तक टूटते तारे नजर आते हैं। 21 से 23 अक्टूबर के बीए एरीनोड उल्कापात की तारीख तय है। Astro event 2024