जयपुर, एजेंसी। राजस्थान Rajasthan के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अधिक बच्चे पैदा करें। उन्होंने कहा, आप खूब बच्चे पैदा करो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके लिए घर बनवाएंगे। बयान पर लोगों ने खूब ठहाके लगाए तो मौजूद जन प्रतिनिधि एक-दूसरे की तरफ देखने लगे। bjp Uttarakhand
यह भी पढ़ें: कुछ साल बाद हर भारतीय परिवार में 25 रिस्तेदार कम हो जाएंगे
रोचक जानकारीयों के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें
खराड़ी ने यह बात उदयपुर के नाई गांव में मंगलवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में कही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के भाषण से पहले खराड़ी ने सभा को संबोधित किया। खराड़ी ने कहा, प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी भूखा और सिर पर छत के बगैर नहीं सोएगा। आप बहुत सारे बच्चे पैदा करें। प्रधानमंत्री आपके लिए घर बनवाएंगे, फिर समस्या क्या है? खराड़ी ने कहा, केंद्र ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है। राजस्थान में भाजपा सरकार अब उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को 450 रुपये में सिलेंडर दे रही है। खराड़ी को हाल ही में राज्य में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया था। Babulal Kharadi
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की महिलाओं ने बनाई अनोखी साड़ी
खराड़ी के आठ बच्चे हैं
राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां हैं। इनसे आठ बच्चे हैं। चार बेटे और चार बेटियां। पूरा परिवार उदयपुर की कोटड़ा तहसील से करीब तीन किलोमीटर दूर निचला थला गांव में रहता है। खराड़ी आदिवासी क्षेत्र झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक बने हैं। मोदी जी घर देंगे