Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeपर्यावरणउत्तराखंड आना महंगा अब ग्रीन सेस देना होगा

उत्तराखंड आना महंगा अब ग्रीन सेस देना होगा

देहरादून: Green ces Uttarakhand बाहरी राज्यों की गाड़ियों को उत्तराखंड में एंट्री करते ही ग्रीन सेस देना होगा। यह सेस कर्मशियम और प्राइवेट सभी गाड़ियों को देना होगा। केवल टू व्हीलर को इससे छूट रहेगी। उत्तराखंड के परिवहन विभाग ने ग्रीन सेस क ड्राफ्ट तैयार कर विधायी को भेज दिया है। सरकार की कोशिश है कि इसे fastage के साथ जोड़ा जाए। ताकि उत्तराखंड में एंट्री करते ही पहले टोल पर ही यह ऑनलाइन ही कट जाए। संभवता यह हर गाड़ी पर 60 से 100 रूपए तक हो सकता है। Uttarakhand Entry Fee

WhatsApp चैनल पर जुड़ें

उत्तराखंड में बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। 2023 में करीब 80 लाख पर्यटक उत्तराखंड आए। ज्यादातर टूरिस्ट अपनी गाड़ियों से आने लगे हैं। जिस कारण चारधाम के साथ ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बन जाता है। कुछ महीने तो ऐसे होते हैं जब उत्तराखंड में लोकल से ज्यादा बाहरी राज्यों की गाड़ियां आती हैं। ऐसे में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए ग्रीन सेस सरकार के लिए आमदनी का एक अच्छा जरिया बन सकता है। Green ces Uttarakhand

पढ़ें: सरकारी नौकरी छोड़ उत्तराखंड के तीन लड़कों ने बनाया करोड़ों का स्टार्टअप

फेसबुक पर जुड़ें: https://www.facebook.com/phyoli8/

केंद्र ने कुछ समय पहले सभी राज्यों से एंट्री टैक्स समाप्त करने को कहा है। ऐसे में परिवहन विभाग एंट्री टैक्स समाप्त कर राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों पर भी ग्रीन सेस लगाने की तैयारी कर रहा है। यह सेस 30 रुपये से लेकर 60 रुपये तक हो सकता है। राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों से सेस वसूलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नंबर प्लेट रिकगनिशन (एनपीआर) कैमरों का सहारा लिया जाएगा।Green ces Uttarakhand

WhatsApp चैनल पर जुड़ें

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित कैलाश व ओम पर्वत तक अब श्रद्धालु अपने वाहन से भी जा सकते हैं। पर हिमालय के इस दुर्गम इलाके में गाड़ी चलाना बेहद मुशकिल काम है। जिस कारण यहां कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं। यहां जाने के लिए फोर बाई फोर गाड़ी की ही जरूरत होती है। अपने वाहन से आने वाले लोगों को पहले धारचूला एसडीएम कार्यालय से इनर लाइन परमिट बनवाना होता है। जिसके बाद ही इस इलाके में एंट्री मिलती है। इसके अलावा आपको मेडिकल परीक्षण भी करना होता है। […]

Most Popular